आरबीआई पर सरकार की चलेगी या स्वामी-गुरुमूर्ति की?
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख रघुराम राजन पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी के हमले अभी थमे भी नहीं हैं कि अब आरएसएस के आर्थिक विचारक माने जाने वाले एस. गुरुमूर्ति ने भी इस मुद्दे पर दखल दे दिया है। यही नहीं एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बाकायदा एक नाम भी इस पद के लिए सुझा दिया है।