![स्वामी के काफिले पर अंडा और कूड़ा फेंकने की घटना, जांच के आदेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0bf296b75291b2d14c2dab224eec47d6.jpg)
स्वामी के काफिले पर अंडा और कूड़ा फेंकने की घटना, जांच के आदेश
भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रहमणयम स्वामी के काफिले पर शनिवार को कथित तौर पर कांग्रेसियों की ओर से अंडा और कूड़ा फेंके जाने का मामला सामने आया है। भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।