अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में शनिवार सुबह आत्मघाती हमला हुआ। इसमें करीब 37 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रवक्ता शाईदुल्ला शाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
जबलपुर पुलिस ने एक चर्च और एक अन्य धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ करने के आरोप में छह व्यक्तियों को सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईशा पंत ने एजेंसी भाषा को बताया कि पुलिस ने एक कैथोलिक स्कूल और धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ करने के आरोप में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।
ट्यूनिशिया की राजधानी में स्थित एक प्रमुख संग्रहालय पर बुधवार को हुए बड़े हमले में 22 लोगों की मौत हो गई जिनमें 20 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली आरूई ने बताया, 20 विदेशियों सहित 22 लोग मारे गए हैं।
पाकिस्तान के लाहौर में बसी देश की सबसे बड़ी ईसाई कालोनी में आज दो गिरिजाघरों में प्रार्थना के दौरान तालिबान के आत्मघाती हमलों में 11 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।