![ग्रीन बोनस को लेकर धरने पर बैठे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/46b632e23febc26b742b217d99fb663b.jpg)
ग्रीन बोनस को लेकर धरने पर बैठे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे रावत ने कहा कि यह धरना केंद्र सरकार द्वारा राज्य को ग्रीन बोनस न देने को लेकर है।