![जया की मौत में कोई साजिश नहीं: डॉक्टर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/150aaf3a2c1c71fb6d4b45ad08e215e7.jpg)
जया की मौत में कोई साजिश नहीं: डॉक्टर
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच लंदन के विशेषज्ञ डॉक्टर रिचर्ड बेअले, अपोलो अस्पताल प्रबंधन और सरकारी डॉक्टरों ने जहर से मौत होने के कारण के सिरे से खारिज करते हुए कहा कि न तो उनके इलाज और न ही उनके निधन में कोई साजिश या रहस्य है।