लखवी मामले पर चीन ने मोदी को चिढ़ाया
मुंबई हमले के मास्टर माइंड जकी उर रहमान लखवी की जेल से रिहाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंताओं के बावजूद चीन संयुक्त राष्ट्र में लिए गए अपने स्टैंड पर कायम है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर चीन हमेशा 1267 समिति के मामलों से हमेशा तथ्यों के आधार पर और वास्तविकता एवं निष्पक्ष की भावना के साथ निपटता है।