
आईएस ने ली जकार्ता हमले की जिम्मेदारी, 5 आतंकियों समेत 7 की मौत
इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावरों ने आज इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्टारबक कैफे को निशाना बनाकर विस्फोट किया और एक विदेशी समेत दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांचों हमलावर मारे गए। जकार्ता में ये हमले पेरिस के आतंकी हमले की तर्ज पर किए गए।