![राहुल का हमला, बोले किसान खुदकुशी कर रहे, सरकार नाच-गाना कर रही](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9089d891d22544db074d7332d7d0102b.jpg)
राहुल का हमला, बोले किसान खुदकुशी कर रहे, सरकार नाच-गाना कर रही
केंद्र में एनडीए सरकार के दो साल पूरा होने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। इंडिया गेट पर आयोजित समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार बॉलीवुड सितारों के साथ नाच-गाने में डूबी हुई है।