‘इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रॉनिका इंडिया-2016’ बेंगलुरू में 21 से
आगामी 21 सितम्बर से बेंगलुरू के इंटरनेशनल एज्जीबिशन सेंटर (बीआईईसी) में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों और निर्माण प्रौद्योगिकियों पर ‘इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रॉनिका इंडिया-2016’ का आयोजन किया जा रहा है। यह व्यापार मेला 23 सितम्बर तक चलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय मेले में जापान, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, स्विजरलैंड सहित 16 देशों की 650 कंपनियों के 400 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। इस व्यापार मेले में जर्मनी, यूके, चीन, सिंगापुर और हांगकांग के कंट्री पवेलियन भी होंगे।