बॉलीवुड फिल्मकार मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंदु सरकार' को सुप्रीम कोर्ट से रिलीज करने की अनुमति मिल गई है। पिछले दिनों काफी विवादों में रहने वाली इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
बॉलीवुड स्टार फरहान अखतर की अपकमिंग फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का गुरुवार को ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में फरहान एक जेल कैदी के तौर पर नजर आएंगे, जैसा कि ट्रेलर में देखने को मिला है।
बाहुबली बने प्रभास और देवसेना बनी अनुष्का शेट्टी का खुमार अब तक दर्शकों के दिमाग से उतरा नहीं है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री को निर्माता-निर्देशक आगे भी भुनाना चाहते थे, पर देवसेना तो देवसेना है उन्होंने इस मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
बॉलिवुड स्टार एक्टर अनिल कपूर एक ओर जहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'मुबारकां' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी अगली फिल्म 'नो एंट्री 2' को लेकर काफी उत्साहित भी हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘हसीना पारकर’ का ऑफिशियल ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो ही गया। ‘हसीना पारकार’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहने वाली श्रद्धा कपूर इस फिल्म में मुख्य किरदार निभ्रा रही हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सात साल बाद फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक साथ नजर आए हैं। पहले दिन 8.57 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है।
बॉलीवुड के एक्टर वरूण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहली बार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूई धागा’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। यशराज फिल्मस के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का ऐलान बीती रात एक पहेली बुझाकर किया गया, जो काफी दिलचस्प रहा।
अक्टूबर से मैजेंटा और पिंक लाइन्स पर चलने वाली पहली चालक रहित मेट्रो में ऑटोमेशन का स्तर काफी हाई होगा। पहले इसे ऑपरेटर्स की मदद से चलाया जाएगा और धीरे-धीरे इन्हें ऑटो मोड में शिफ्ट किया जाएगा।