![नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी ने आगरा में साधा ममता पर निशाना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5f29629103a77b35e37997007c6b4e10.jpg)
नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी ने आगरा में साधा ममता पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगरा में आयोजित एक रैली में कहा कि करोड़ों रूपये के चिटफंड घोटाले के पीछे जिन नेताओं का हाथ रहा है, वे उन पर हमला इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि नोटबंदी से उन्हें करारी चोट पड़ी है। मोदी की इस टिप्पणी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे हमले के तौर पर देखा जा रहा है।