![हत्या के आरोप में जदयू विधायक गिरफ्तार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4dde8d87aacdf8f78844b512f40e076d.jpg)
हत्या के आरोप में जदयू विधायक गिरफ्तार
पटना के बाढ इलाके में हाल में चार लोगों के अपहरण और उनमें से एक व्यक्ति की हत्या के मामले में जदयू विधायक अनंत सिंह का नाम आने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले अनंत सिंह ने इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है।