![भारत-पाक शृंखला पर फैसला अब भी सरकार पर निर्भर: ठाकुर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ccb8fef21fc997fc7f364335a8428170.jpg)
भारत-पाक शृंखला पर फैसला अब भी सरकार पर निर्भर: ठाकुर
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव अनुराग ठाकुर ने आज स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय शृंखला को लेकर समय निकलता जा रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि बोर्ड को कोई भी फैसला करने से पूर्व सरकार की स्वीकृति का इंतजार है।