![बीसीसीआई से जुड़ी महान तिकड़ी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ff6e012e6a11341d6ca64cf059fb3850.jpg)
बीसीसीआई से जुड़ी महान तिकड़ी
एक नयी पारी की शुरुआत करते हुए भारतीय क्रिकेट की चैंपियन तिकड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण आज नवगठित सलाहकार समिति के जरिये बीसीसीआई से जुड़ गए जो खेल से जुड़े सभी मसलों पर बोर्ड को मार्गदर्शन देगी।