![गुजरात : चायवाले से फायनेंसर बने भजियावाला के पास 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/49215168a8f96d2ce64ab049d877ee0a.jpg)
गुजरात : चायवाले से फायनेंसर बने भजियावाला के पास 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति
गुजरात के सूरत में चायवाले से करोड़पति फायनेंसर बने किशोर भजियावाला के पास से 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है। पिछले चार दिनों से इनके घर और ऑफिस से हर रोज लाखों रुपए की संपत्ति बरामद हो रही है।