![जानिए, ये पति-पत्नि बनना चाहते हैं राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति, दाखिल किया नामांकन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/aea67ed337c0ef5bd582639ec08edd8d.jpg)
जानिए, ये पति-पत्नि बनना चाहते हैं राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति, दाखिल किया नामांकन
देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नामांकन शुरु हो गया है। एक ओर जहां एनडीए और यूपीए दोनों अपना-अपना उम्मीदवार चुनने में लगी हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर 6 अन्य लोगों ने भी इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है।