ओलंपिक में पहले दिन जीतू राय से होगी पदक की उम्मीद
भारतीय टीम 31वें ओलंपिक खेलों के शुरूआती दिन ही निशानेबाज जीतू राय से पदक की उम्मीद लगाये होगी जबकि पुरूष हाकी टीम अपनी स्वर्णिम प्रतिष्ठा दोबारा हासिल करने की मुहिम में अपना अभियान शुरू करेगी। उनतीस वर्षीय जीतू ओलंपिक शूटिंग सेंटर के जब अपनी पसंदीदा 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा में अपनी पिस्टल उठायेंगे तो वह सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे।