![राजनाथ सिंह की नजर में बापू और वाजपेयी एक समान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8e8fb92037a3b4513f1929527a7c7688.jpg)
राजनाथ सिंह की नजर में बापू और वाजपेयी एक समान
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बीच समानता की तुलना करते हुए कहा कि वाजपेयी आजाद भारत की एक ऐसी राजनीतिक शख्सियत हैं, जिनका कई पीढ़ी के लोग राष्ट्रपिता की तरह ही सम्मान करेंगे।