![शबाना आजमी ने कहा- फिल्मों में काट-छांट करना सेंसर बोर्ड का काम नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8865aa65001a89dd9b2454b76298f1b4.jpg)
शबाना आजमी ने कहा- फिल्मों में काट-छांट करना सेंसर बोर्ड का काम नहीं
बॉलीवुड की बेमिसाल अदाकारा शबाना आजमी ने कहा कि भारत में फिल्म प्रमाणन के लिए जिस तरह की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वह सही नहीं है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीएफसीबी) का काम फिल्मों में काट-छांट करना नहीं, बल्कि उसे वर्गीकृत करना है।