![मध्यप्रदेश: हिंसा के बाद किसानों का आरोप, कहा- मंदसौर में इमरजेंसी जैसे हालात](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0be77da6c0a477605c96c7ad0f2fe794.jpg)
मध्यप्रदेश: हिंसा के बाद किसानों का आरोप, कहा- मंदसौर में इमरजेंसी जैसे हालात
मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों की हड़ताल ने छठवें दिन हिंसक रूप ले लिया है। किसानों पर पुलिस की फायरिंग ने कई किसानों को मौत के घाट उतार दिया है। किसान संगठन का आरोप है कि मंदसौर में फिलहाल इमरजेंसी जैसे हालात हैं।