![आईओसी के नए सदस्य की उम्मीदवारी पर नीता अंबानी को हाकी इंडिया की बधाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/baeacfc7eb588323f2ac18e651b57dcf.jpg)
आईओसी के नए सदस्य की उम्मीदवारी पर नीता अंबानी को हाकी इंडिया की बधाई
हाकी इंडिया ने आज रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्षा नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के नए सदस्य के लिये उम्मीदवार के रूप में नामांकित किये जाने पर बधाई दी। आईओसी के नये सदस्य के लिये चुनाव रियो डि जनेरियो में दो से चार अगस्त के बीच होने वाले 129वें आईओसी सत्र में किया जाएगा।