![अपने सैनिकों की खातिर पाक को हराने के लिये खेलेंगे : श्रीजेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/664a0211e7ee20dc46741b10232f43fe.jpg)
अपने सैनिकों की खातिर पाक को हराने के लिये खेलेंगे : श्रीजेश
सीमा पर भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रीय हाकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने आज कसम खायी कि उनकी टीम अगले महीने मलेशिया में होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्राफी में पाकिस्तान को हराने के लिये जी जान लगा देगी।