![गांगुली बोले, धोनी का जादू खतम अब विराट को बनाओ कप्तान, गावस्कर ने कहा ना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7c9e4824a5ca859f2afd084d94bf5f0e.jpg)
गांगुली बोले, धोनी का जादू खतम अब विराट को बनाओ कप्तान, गावस्कर ने कहा ना
चेन्नई सुपर किंग्स के खतम होते ही लगता है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी जादू खतम हो चला है। वर्तमान आर्इपीएल में 11 मैचों में से 8 में हारकर धाेनी की नई टीम पुणे टूर्नामेंट की खिताबी रेस से बाहर हो गई है। लचर प्रदर्शन के बाद धोनी की क्रिकेट तथा कप्तानी क्षमता पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।