![मनमोहन ने उर्जित पटेल को खिंचाई से बचाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4e9f50d84372db61cefb1cf0cd7df87c.jpg)
मनमोहन ने उर्जित पटेल को खिंचाई से बचाया
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी के मुद्दे पर आज संसदीय समिति के समक्ष पेशी के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप के चलते संभावित खिंचाई से बच गए। यह जानकरी समिति के सूत्रों ने दी।