![तृणमूल घूसकांड की जांच करेगी एथिक्स कमेटी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a5aecac61a3b0c3ec2166ea567e43efa.jpg)
तृणमूल घूसकांड की जांच करेगी एथिक्स कमेटी
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ घूस लेने के आरोपों की जांच संसद की एथिक्स कमेटी करेगी। तृणमूल कांग्रेस के छह सांसद और कुछ नेता जांच के दायरे में होंगे। शून्य काल के दौरान राज्यसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। तृणमूल कांग्रेस और माकपा के सांसद के बीच तीखी बहस हुई।