![बांग्लादेश में युद्ध अपराध के दोषी तीन को मौत की सजा, पांच को उम्रकैद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dcf1cf87479cc3aec122ebf03fcb1fd5.jpg)
बांग्लादेश में युद्ध अपराध के दोषी तीन को मौत की सजा, पांच को उम्रकैद
बांग्लादेश के एक विशेष न्यायाधिकरण ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए मुक्ति संग्राम के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध के दोषी पाए गए इस्लामिक कट्टरपंथियों में से तीन को मौत की सजा सुनाई है। पांच अन्य को मृत्यु पर्यंत कैद की सजा सुनाई है।