![राजस्थान: सोती हुई महिलाओं के बाल काटने, त्रिशूल बनाने और सिंदूर लगाने की फैली अफवाह, मनगढ़न्त निकली बातें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c9b69cd3a8c51432596e4c24abefff3e.jpg)
राजस्थान: सोती हुई महिलाओं के बाल काटने, त्रिशूल बनाने और सिंदूर लगाने की फैली अफवाह, मनगढ़न्त निकली बातें
राजस्थान में 24 जून को हुए कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल एनकांउटर की बहस के बीच बाल काटने की अफवाहें सर्वाधिक चर्चा का विषय बन चुकी हैं।