![शिवसेना ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया : दो मंत्री मांगे थे, मोदी ने दिया एक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/98bc1401e84c8f3db58834ea4fc96735.jpg)
शिवसेना ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया : दो मंत्री मांगे थे, मोदी ने दिया एक
महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार से अलग रही। शिवसेना का कोई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शरीक नहीं हुआ। शिवसेना ने दो मंत्रियों को सहित एक और कैबिनेट मंत्री की मांंग की थी। पीएम माेदी ने संभावित सूची में एक मंत्री पद शिवसेना के लिए रखा था। और कैबिनेट मंत्री की मांग ठुकरा दी। बस नाराज शिवसेना ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया। शिवसेना और भाजपा के बीच अलगाव की एक और वजह बृहन्मुंबई महानगरपालिका और उसका भारी भरकम बजट भी है।