![नाचेगा गाएगा जेम्स बॉन्ड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/986aa4300ca2358d7f6d48f7d58164a3.jpg)
नाचेगा गाएगा जेम्स बॉन्ड
एक अदा के साथ अपनी पिस्टल दिखा कर ‘माय नेम इज बॉन्ड। जेम्स बॉन्ड’ कहने वाले जेम्स बॉन्ड के दिन शायद बदलने वाले हैं। जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की फिल्में बनाने वाले निर्माता हैरी साल्ट्जमैन की बेटी मेरी साल्ट्जमैन ने बॉन्ड के स्टेज शो के अधिकार खरीद लिए हैं। खबर है कि मेरी जल्द ही जेम्स बॉन्ड के म्यूजिकल शो को ले कर आएंगी।