![पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर सभी महंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/afba297db340a1b28296c7cb0e1c2e68.jpg)
पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर सभी महंगे
नए साल के पहले दिन रसोई गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल, डीजल तक सभी कुछ महंगा हो गया। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दामों में 1.29 रुपये और डीजल के दामों में 97 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।