![सेरेना का पांच स्वर्ण जीतने का सपना रियो में टूटा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/46cecd20b47a514718dd3b9353a2f7dc.jpg)
सेरेना का पांच स्वर्ण जीतने का सपना रियो में टूटा
सेरेना विलियम्स का पांचवां ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने तोड़ दिया। सेरेना की हार से रियो ओलंपिक में महिला टेनिस खिताब के लिये अब खुला मुकाबला हो गया है। शीर्ष वरीयता प्राप्त और गत चैम्पियन सेरेना कंधे की चोट के कारण जूझती नजर आई। उसे 13 साल जूनियर खिलाड़ी ने 6 -4, 6-3 से हराया।