![उत्तराखंड में पेट्रोल पर एकमुश्त 17 रुपये का कर बोझ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cdb0fed32e74fbbe30cf8a9783820cd6.jpg)
उत्तराखंड में पेट्रोल पर एकमुश्त 17 रुपये का कर बोझ
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पेट्रोल पर 17 रुपये प्रति लीटर की दर से एकमुश्त कर लगाने का फैसला किया है, जिससे प्रदेश में पेट्रोल के दाम मौजूदा कीमत से 5.10 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे।