![मध्य प्रदेश: धर्मांतरण कराने के मामले में तीन ईसाई गिरफ्तार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f048cd1e0ae3b366a3468eb107f86389.png)
मध्य प्रदेश: धर्मांतरण कराने के मामले में तीन ईसाई गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में धर्मांतरण कराने वाले तीन ईसाईयों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक ग्रामीण की शिकायत के बाद पुलिस ने इन तीनों ईसाईयों को गिरफ्तार किया है।