![RJD विधायक बोले- ‘लालू के पुत्रमोह में गई सरकार’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2db5dbb708c22e841f1ca0b45132be84.jpg)
RJD विधायक बोले- ‘लालू के पुत्रमोह में गई सरकार’
बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा महागठबंधन तोड़कर एनडीए से हाथ मिलाने को लेकर उनकी पार्टी जदयू में विरोध के स्वर साफ सुनाई दे रहे हैं। वहीं अब आरजेडी में भी फूट पड़ने की खबर सामने आ रही है।