![नोटबंदी से मियां-बीबी के बीच भी आई खटास, घरेलू हिंसा के मामले बढ़े](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/049f09997ae705db927413aecddc61e8.jpg)
नोटबंदी से मियां-बीबी के बीच भी आई खटास, घरेलू हिंसा के मामले बढ़े
नोटबंदी से केवल आम लोग एवं किसान परेशान नहीं हुए, बल्कि इसने मियां-बीबी के बीच पैसे को लेकर तकरार भी पैदा की और इसके चलते मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा की घटनाओं में भी वृद्धि हुई। पति-पत्नी के झगड़ों को सुलझाने के लिए बने परामर्श केन्द्रों में इस दौरान दर्ज होने वाले मामलों में बढ़ोतरी हुई है।