![कश्मीर में बैंक लूट ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें, चार दिन में चार वारदात](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/70bdc49ee2e1c7450b802b739d0c816f.jpg)
कश्मीर में बैंक लूट ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें, चार दिन में चार वारदात
पिछले कुछ महिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर में बैंक और हथियार लूटने की वारदात बढ़ती जा रही हैं। इसी महीने 4 दिनों में ऐसी 4 घटनाएं हुई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों पिछले कुछ महीनों से ऐसी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो रही है?