![पैन के लिए आधार देना अनिवार्य नहीं, जानें किनके लिए है यह छूट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1abf41fd0302c7c8858bedaece874731.jpg)
पैन के लिए आधार देना अनिवार्य नहीं, जानें किनके लिए है यह छूट
पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। आयकर विभाग ने आधार को पैन से जोड़ना एक जुलाई से जरूरी कर दिया है। लेकिन डिपार्टमेंट ने आधार को पैन से लिंक कराने को लेकर कुछ लोगों को छूट भी दे रखी है।