![फादर्स डे: शहीद बेटे के पिता ने कहा, ‘अगर सरकार में दम होता तो हम नहीं खोते अपने बच्चे’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1e979fb9ed49e51b662d7bb458bcd2cb.jpg)
फादर्स डे: शहीद बेटे के पिता ने कहा, ‘अगर सरकार में दम होता तो हम नहीं खोते अपने बच्चे’
एक तरफ जहां लोग फादर्स डे मना रहे हैं वहीं भारतीय सेना के शहीद जवान लांस नायक बख्तावर सिंह कै पिता अपने बेटे को खोने का गम मना रहे हैं। शहीद के पिता ने कहा कि अगर सरकार में दम होता तो हम अपने बच्चे नहीं खोते। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की आलसीपन की वजह से हो रहा है।