![जयललिता कल लेंगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/428849414337455c50eb94e7cb8ffc21.jpg)
जयललिता कल लेंगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ
भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सत्ता छोड़ने के लिए बाध्य हुईं अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता करीब आठ महीने बाद पांचवीं बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगी। उनके साथ 28 मंत्री भी शपथ लेंगे।