दो बार डोपिंग के लिए बैन हुए और पिछली दो विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट से पिछड़ने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करने वाले गैटलिन ने 9.92 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड जीता।
कहने कि जरूरत नहीं है की जस्टिन बीबर का दीवानापन सर चढ़ गया था। इस कंसर्ट के टिकट 75 हजार रुपये तक बिके। जस्टिन बीबर को सुनने के लिए मुंबई फिल्म उद्योग की नामी हस्तियां भी पहुंची थीं। पिछले कुछ दिनों से उनकी हर हलचल खबर थी। बुधवार को जब वह स्टेडियम में पहुंचे तो हर कोने से उनका नाम पुकारा जा रहा था।