![कनार्टक: मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल, 14 की छुट्टी, 13 नए चेहरे शामिल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/52b471743e7ff78cf81653d91ad68f6c.jpg)
कनार्टक: मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल, 14 की छुट्टी, 13 नए चेहरे शामिल
तीन साल पुरानी अपनी सरकार की छवि में सुधार का प्रयास करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल कर 14 मंत्रियों को हटा दिया और 13 नए चेहरों को शामिल किया।