इसलिए है कोलकाता की टनल का नाम कदर्शियां कर्व
कोलकाता रचनात्मकता में हमेशा आगे रहता है। लेकिन लगता है इस बार यह रचनात्मकता कुछ विवाद भी पैदा कर सकती है। हावड़ा मैदान से बंकिम सेतु तक मेट्रो ने टनल बनाई है। वैसे किसी टनल का नाम नहीं होता है लेकिन जब मामला अलग हो तो नाम भी अलग ही होना चाहिए।