आखिरी क्षणों में सही पास नहीं देने के कारण हारे : ओल्टमैन्स
विश्व हाकी लीग फाइनल्स में मंगलवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ ।-3 से हार के बाद भारत के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैन्स ने आज कहा कि आखिरी क्षणों में सही पास नहीं दे पाने के कारण उनकी टीम को शीर्ष टीमों के खिलाफ खमियाजा भुगतना पड़ रहा है।