![बिहार विधानसभा चुनाव बीफ बना मुद्दा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/50baeede5f9f60ff262140259ba0eaaa.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव बीफ बना मुद्दा
बिहार विधानसभा चुनाव में बीफ के मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी भुनाने की तैयारी में है। पार्टी लालू यादव के बयान को केंद्र पर रखकर यादव नेताओं से यह कहलवाने में जुट गई है कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। और यादव भी हिंदू हैं इसलिए लालू यादव का बहिष्कार होना चाहिए। बाबा रामदेव भी लालू के खिलाफ बयान देने लगे हैं।