इतिहासकार, लेखक और रंगकर्मी बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे यानी बाबा साहेब पुरंदरे के लिखा नाटक जाणता राजा अब लंदन में खेला जाएगा। इस एतिहासिक नाटक की भव्यता इसकी सबसे बड़ी खासियत है। शिवाजी के जीवन पर आधारित इस नाटक के प्रशंसकों की संख्या का कोई हिसाब नहीं।
स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति में बदलाव आने पर समाज में बदलाव आना तय माना जाता है। इस पैमाने पर देखें तो भारत की स्थिति पिछली कुछ वर्षों में जस की तस बनी हुई है। मानव विकास सूचकांक के अनुसार भारत की रैंकिंग दुनिया में 135 है