![ललित मोदी का दावा, लंदन में प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा से मिले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f825b5abaa19cd5b4bbb046db39e671e.jpg)
ललित मोदी का दावा, लंदन में प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा से मिले
रोज नए खुलासे कर रहे ललित मोदी ने अब प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा से लंदन में मिलने का दावा कर विवाद खड़ा करने की कोशिश की है। उन्होंने दावा किया है कि यूपीए की सरकार के दौरान चलते-फिरते वह लंदन में प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा से मिले थे।