करीब एक घंटे चले पुलिस की कार्रवाई में पुलिस ने बल प्रयोग के साथ मेधा पाटकर और अन्य साथियो को उठाकर एंबुलेंस में सवार कर दिया। मेधा पाटकर को ले जाने के बाद अनशनकारी और नर्मदा बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने गिरफ्तारी दी।
देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस खेहर ने संसद के केंद्रीय हाल में शपथ दिलाई। इसके बाद सम्मान में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।
भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा हो चुकी है। एनडीए समर्थित रामनाथ कोविंद ने 702044 वोट हासिल कर यूपीए समर्थित मीरा कुमार को हराया।
आज देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस रेस में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार से है। हालांकि इस चुनाव में रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी है वहीं विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार भी कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेताओं ने मतदान कर दिया है।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने तीन सदस्यीय एक पैनल का गठन किया है, जिसमें राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और अरूण जेटली को शामिल किया गया है। पैनल को राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर एनडीए के घटक दलों से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है।
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा चमत्कारिक मेटिरियल बनाया है जिससे बनी चीजों के टूटने की संभावना बहुत कम होगी। बताया जा रहा है कि इस मेटिरियल से स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस बनाई जा सकती हैं। गौरतलब है कि अभी तक स्मार्टफोन के अधिकांश हिस्सें सिलिकॉन और अन्य यौगिकों से बने होते हैं, जो महंगे तो हैं ही साथ ही आसानी से टूट भी जाते हैं।
बाबरी विध्वंस मामले की सुनवाई में जुटी सीबीआई की विशेष अदालत ने भाजपा नेता लाल कृष्ण अडवाणी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी को 30 मई से पहले कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। वहीं, मामले से जुड़े सभी आरोपियों को भी 30 मई को पेशी के लिए मौजूद रहना होगा।