![कोलकाता में राष्ट्रगान होता रहा, फारुख अब्दुल्ला लगे रहे फोन पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/87dea97fcc336bcd671ee03b7692c8ba.jpg)
कोलकाता में राष्ट्रगान होता रहा, फारुख अब्दुल्ला लगे रहे फोन पर
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह मेंं राष्ट्रगान के दौरान फारुख अब्दुल्ला का फोन करना उनको कुछ दिन तक परेशान कर सकता है। ममता बनर्जी ने बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शुक्रवार को शपथ ली।