![वैश्विक हलचल से चिंतित प्रधानमंत्री उद्योगपतियों से मिले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3c0f48a7697b3520af8b02d75c7c77ac.jpg)
वैश्विक हलचल से चिंतित प्रधानमंत्री उद्योगपतियों से मिले
वैश्विक नरमी के बीच अर्थव्यवस्था कैसे प्रोत्साहित हो इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जाने-माने उद्योगपतियों, बैकरों, अर्थशास्त्रियों और मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक का विषय था, हाल का वैश्विक घटनाक्रम-भारत के लिए अवसर। वैश्विक स्तर मंदी को लेकर चल रहे उठा-पटक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चितिंत कर दिया है। इसी चिंता का परिणाम है वह लगातार उद्योग संगठनों और उद्योगपतियों से मिल रहे हैं। इससे पहले 30 जून को भी प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों और उद्योग संगठनों से चर्चा की थी।