17 जून, 2016 को रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब में बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म में करीब 89 कट लगाए। कमेटी द्वारा फिल्म के नाम से 'पंजाब' शब्द को हटाने को कहा गया था। कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी आपत्ति थी। कमेटी का मानना था कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जिक्र नहीं होना चाहिए।
पहलाज निहलानी की छुट्टी की खबर पिछले दो दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने उनकी छुट्टी करने का मन बना लिया है। लेकिन पहलाज अभी भी अपने हौंसलों से डटे हुए हैं।